Best 40+ Neend Shayari In Hindi / Neend Status ( नींद शायरी )
Neend Shayari In Hindi
नींद जलती हुई आँखों की उड़ा देता है...!! नक़्श लायलपुरी
[ 2 ]
हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे,
अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ...!! क़तील शिफ़ाई
[ 3 ]
नींद आएगी भला कैसे उसे शाम के बाद,
रोटियाँ भी न मयस्सर हों जिसे काम के बाद...!!
[ 4 ]
मौत का एक दिन मुअय्यन है,
नींद क्यूँ रात भर नहीं आती...!!
[ 5 ]
जो भी कुछ अच्छा बुरा होना है जल्दी हो जाए,
शहर जागे या मेरी नींद ही गहरी हो जाए...!! रउफ़ रज़ा
नींद आँख में भरी है कहाँ रात भर रहे,
किस के नसीब तुम ने जगाए किधर रहे...!!
[ 7 ]
हम को आँखों में न आँजो लेकिन,
ख़ुद को ख़ुद पर तो सजा लो तुम भी...!!
[ 8 ]
नींद यु ही नसीब नहीं होती,
दिन भर काम करना पड़ता है, रातों को सोने के लिए...!!
[ 9 ]
क्या दिन हुआ करते थे वो जब हम चैन से सोते थे,
अब चैन तो है मगर नींद नहीं...!!
यह भी पढ़े :-
Andaz Shayari In Hindi
Dhoka Shayari In Hindi
[ 10 ]
अब रात कहा अब नींद कहा,
उसकी यादों से फुरसत कहा...!!
[ 11 ]
सो जाने दे मुझे नींद की गहराईयों में,
जीने नहीं देती उसकी यादें तन्हाईयों में...!!
वो आँखों में अरमान जगा दिया करते हैं,
फिर चुपके से नींद चुरा लिया करते हैं...!!
[ 13 ]
बस यही दो मसले जिन्दगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए...!!
[ 14 ]
एक नींद है जो रात भर नहीं आती हैं,
एक नसीब हैं जो ना जाने कबसे सो रहा हैं...!!
[ 15 ]
सुबह की नींद लगती है प्यारी,
सुबह उठते है वो जिनके कन्धो पर होती है ज़िम्मेदारी...!!
[ 16 ]
जो सोता है वही खोता है,
मगर इश्क में इसका उलटा होता है...!!
[ 17 ]
मगर उनके दिल में क्या है? यही नहीं बताते है...!!
नींद आएगी जिस दिन तो इस तरह सोयेंगे,
मुझे जगाने के लिए लोग रोयेंगे...!!
[ 19 ]
मेरी हिचकी गवाह है,
नींद उसकी भी तबाह है...!!
[ 20 ]
जिन आँखों में ख्वाब होते है,
उन्हें रातों में नींद नही आती है...!!
[ 21 ]
नींद आँखों को न आयें तो मैं क्या करूँ,
ख्याल तेरा दिल से न जायें तो मैं क्या करूँ...!!
[ 22 ]
कहते है कब्र मे सुकून की नींद आती है,
यह भी पढ़े :-
Alone Shayari In Hindi
Care Status In Hindi
[ 23 ]
तुम्हें तो आती होगी नींद सुकून से,
तुमने तो अलविदा भी मुस्कुरा के कहा था...!!
वर्ना दफ़न कर देगा ये शहर मुर्दा समझकर...!!
[ 25 ]
तू अगर ख़्वाब था मेरा तो बता,
क्यूं मेरी नींद से बाहर निकला...!!
[ 26 ]
न करवटे थी न बेचैनियाँ थी,
क्या गजब की नीँद थी मोहब्बत से पहले...!!
[ 27 ]
गहरी नींद सोने वाले मोहब्बत कर नही सकते,
सुकून कहाँ है इतना मोहब्बत करने वालो को...!!
[ 28 ]
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई...!!
[ 29 ]
[ 31 ]
[ 32 ]
[ 33 ]
[ 34 ]
[ 35 ]
नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार ए इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना आसान नहीं होता…!!
जाने कोन चला है रात भर पलकों के किनारों पर...!!
यह भी पढ़े :-
Trust Status In Hindi
Single Status In Hindi
[ 37 ]
[ 38 ]
[ 39 ]
[ 40 ]
