Andaz Shayari In Hindi :- इस पोस्ट आप अंदाज़ से जुड़े शेरो-शायरियाँ जैसे Attitude Andaz Shayari, Andaz Status In Hindi आदि पढ़ सकते है.
Andaz Shayari In Hindi
1. 👉 अदाओं के अंदाज देखकर जान गये,
भरी महफ़िल में महबूब को पहचान गये.
भरी महफ़िल में महबूब को पहचान गये.
2. 👉 अंदाज हमारे बड़े ही निराले है, ये सबकी समझ में नही आने वाले है.
3. 👉 नज़र अंदाज़ हमे करते हो सही भी है,
नज़र से नज़र मिली तो कयामत होगी.
इन्हें भी पढ़े :- Dhoka Shayari In Hindi, Best Dhokha Status, Quotes
4. 👉 अपने अंदाज में जियो, दूसरों को नजर अंदाज करके.
Andaz Status In Hindi
5. 👉 हमे भी आते हैं अंदाज़ दिल तोड़ने के,
हर दिल में खुदा बसता है यही सोचकर चुप हू मै.
6. 👉 मेरे मरने की खबर देना उसे मगर इस अंदाज़ में, तेरा बरसों से जो अरमान था आज पूरा हो गया.
7. 👉 ना चाहत के अंदाज अलग,
ना दिल के जज्बात अलग,
थी सारी बात लकीरों की,
तेरे हाथ अलग, मेरे हाथ अलग.
8. 👉 तुम्हारे खुश होने के अंदाज से लगता है, कुछ टुटा है बड़ी खामोशी से तेरे अन्दर.
Andaz Shayari In Hindi
9. 👉 तकलीफें तो हजारों है इस जमाने में,
बस कोई अपना नजर अंदाज करे बर्दाश्त नहीं होता.
10. 👉 ये मुकरने का अंदाज़ मुझे भी सीखा दो, वादे निभा निभा थक गया हूँ मैं.
11. 👉 बहके बहके ही अंदाज-ए-बयाँ होते है,
जब आप होते है तो होश कहाँ होते है.
12. 👉 जिन्दगी जीने का हम कुछ ऐसा अंदाज रखते है, दुश्मनों के लिए भी दिल में प्यार रखते है.
इन्हें भी पढ़े :- Alone Shayari In Hindi Best Alone Status, Alone Shayari
13. 👉 अंदाज़ बदलने लगते हैं, आँखों में शरारत रहती है,
चेहरे से पता चल जाता है जब दिल में मोहब्बत होती है.
Andaz Shayari 2 Line
14. 👉 मेरे मरने की खबर देना उसे मगर इस अंदाज़ में, तेरा बरसों से जो अरमान था आज पूरा हो गया.
15. 👉 जीवन में कभी उदास मत होना, कभी किसी बात से निराश मत होना, ज़िन्दगी एक संघर्ष है, चलती रहेगी, कभी अपने जीने का अंदाज़ मत खोना.
16. 👉 पास रह कर भी हमेशा वो बहुत दूर मिला,
उसका अंदाज़-ए-तगाफुल था खुदाओं जैसा.
Andaz Status 2 Line
और लोग सोचते हैं कि हम पीते बहुत है.
18. 👉 मासूमियत का कुछ ऐसा अंदाज़ था मेरे सनम का, उसे तस्वीर में भी देखूं तो पलकें झुका लेती थी.
19. 👉 चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते है,
जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते है.
इन्हें भी पढ़े :- Trust Status In Hindi / Best Trust Shayari In Hindi Images
- 20. 👉 उसके गुरूर का हमने भी अजब इलाज किया, पहले नज़रें मिलाई फिर नज़र-अंदाज़ किया.
21. 👉 फकीरों की सोहबत में बैठा कीजिए साहब,
बादशाही का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा.
22. 👉 आप और आपका अंदाज ही कुछ और है, वरना देखते ही बिन मौसम बरसात नहीं होती.
23. 👉 कुछ यूँ मिली नज़रे उनसे,
कि बाकी सब नजर अंदाज हो गए.
Best Andaz Shayari In Hindi
- 24. 👉 तकलीफें तो हजारों है इस जमाने में, बस कोई अपना नजर अंदाज करे बर्दाश्त नहीं होता.
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया यह पोस्ट Andaz Shayari In Hindi जो कि खास Andaz Shayari पर बनाया गया है.
दोस्तों हमारे द्वारा बनाया गया यह पोस्ट आपको बेहद ही पसंद आया होगा. दोस्तों आप हमारे इसी तरह के मजेदार और दिलचस्ब पोस्ट को जरुर पढ़े.
Best 30+ Andaz Shayari In Hindi / Andaz Status In Hindi
Reviewed by Free Status
on
June 17, 2021
Rating:

No comments: