Trust Status In Hindi » इस पोस्ट में आप पढ़े Truth Shayari In Hindi, Trust Quotes In Hindi, के कलेक्शन को, जहा आप पढ़े Trust Status हिंदी में.
Trust Status In Hindi
अपने बनने की कोशिश कर लो,
वो साबित कर ही देते है की वो ग़ैर ही है.
विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है.
किसी के मन में विश्वास बनाने के लिए उम्र बीत जाती है,
5.😋
ये कैसा हवा का झोका आया है,
मैने तो विश्वास करके धोखा खाया है.
6.😋
जिन्हें फ़िक्र थी कल की, वो रोयें रात भर,
जिन्हें यकीन था रब पर वो सोयें रात भर.
7.😋
क़त्ल न करो, बस मोहब्बत करके छोड़ दो,
किसी दिलजले से पूछ लो, ये भी सज़ा-ए-मौत है.
8.😋
वो जो अधिक भरोसा नहीं करता,
उस पर भरोसा नहीं किया जायेगा.
9.😋
भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाती हैं,
भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाती हैं.
( Trust Status 2 Line )
10.😋
जो खास हो उसी पर विश्वास होता है,
तोड़ना मत, दिल में दर्द का एहसास होता है.
11.😋
तुम गैरों से धोखा खाने की बात करते हो,
यहाँ तो अपने ही अपनों से विश्वासघात करते है.
12.😋
अच्छा यक़ीं नहीं है तो कश्ती डुबा के देख,
इक तू ही नाख़ुदा नहीं ज़ालिम ख़ुदा भी है.
13.😋
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,
जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है.
14.😋
भरोसा सच के साथ शुरू होता है,
औए सच के साथ ख़त्म.
( Trust Status In Hindi Images )
15.😋
खुद पर भरोसा करो,
तब तुम जान पाओगे कि कैसे जिया जाए.
16.😋
विश्वास मर जाता है,
लेकिन अविश्वास फलता-फूलता रहता है.
17.😋
चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है.
18.😋
उस इंसान से कभी झूठ न बोले,जिसे आपके झूठ पर भी भरोसा हो.
19.😋
हर मुसीबत में मैं तेरे साथ हूँ,
तूने मुझे पहचाना नहीं, मैं आत्मविश्वास हूँ.
20.😋
जिनका आस्था ईश्वर पर होता है,
वो जीवन में उदास नहीं होता है.
21.😋
नसीब से ज्यादा भरोसा किया तुम पर,
नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गये.
22.😋
भरोसा क्या करना गैरों पर,
जब गिरना और चलना है अपने ही पैरों पर.
23.😋
इस हादसे को सुन के करेगा यक़ीं कोई,
सूरज को एक झोंका हवा का बुझा गया.
Final Word :-
दोस्तों आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया यह पोस्ट Trust Status In Hindi जो कि खास Trust Status पर बनाया गया है.
दोस्तों हमारे द्वारा बनाया गया यह पोस्ट आपको बेहद ही पसंद आया होगा. दोस्तों आप हमारे इसी तरह के मजेदार और दिलचस्ब पोस्ट को जरुर पढ़े.

No comments: