Best 50+ Nazar Shayari In Hindi / Nazar Status In Hindi

Nazar Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेगा Nazar Status In Hindi, Nazar Shayari in Hindi images के बेजोड़ कलेक्शन को, जिसे पढ़कर आप इस पोस्ट के और भी दीवाने हो जायेंगे.

आज का यह पोस्ट ख़ास नजारों पर बनाया गया है जहा आपको मिलेगा नज़र पर बने शायरियों के ढेरो कलेक्शन जहा आप नज़र पर बने शेरो-शायरियों को पढेंगे और अपने दोस्त के साथ शेरो शायरियों जरूर शेयर करेंगे.

Nazar-Shayari-In-Hindi

Nazar Shayari In Hindi

1😉
नज़र पैमाने घटा जुल्फ है चेहरा महताब,
इस से बेहतर कहां दुनिया मैं नज़ारा होगा...!!

2😉
नज़र मैं कैसा मंज़र रख दिया है,
दहकती आग पर घर रख दिया है...!!



3😉
मूझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो,
मिझे तुम कभी भी भुलाना सकोगे...!!

4😉
जाने लगे तो छोड़ने उनको नज़र गई, 
लौटी नज़र तो दिल पे क़यामत गुज़र गई...!!

Nazar Shayari In Hindi Images

5😉
राहों पे नज़र रखना, होठों पे दुआ रखना, 
आ जाए कोई शायद, दरवाज़ा खुला रखना...!!

6😉
तुम एक नज़र देख लो खुद को मेरी नज़र से, 
तुम्हारी नज़रें तलाशेंगी खुद फिर मेरी नज़र को...!!

7😉
तुम्हारी शातिर नज़रें क़त्ल करने में माहिर हैं, 
हम भी मर-मर कर जीने में उस्ताद हो गये हैं...!!


8😉
मैं क्या बताऊँ ये दिलरूबा तेरे सामने मेरा हाल है, 
तेरी एक निगाह की बात है मेरी ज़िन्दगी का सवाल है...!!

9😉
हम से जरा नज़रे मिला तो लीजिये,
अपनी मोहब्बत बना तो लीजिये...!!

10😉
तेरी आँखों ने मुझे सब बता दिया,
तुम्हारा राज हमे दिखा दिया...!!

11😉
लाखों लगाव, एक चुराना निगाह का,  लाखों बनाव, 
एक बिगड़ना इताब में. मिर्जा_गालिब...!!

Best Nazar Shayari In Hindi

12😉
ज़ख़्मी हो जाता है ये हर बार तुमसे मिल कर, 
चाबुक सी नज़रें पड़ती है तुम्हारी इस दिल पर...!!

13😉
ये शर्म हैं या हया हैं, क्या हैं, नज़र उठाते ही झुक गयी हैं,
तुम्हारी पलकों से गिरके शबनम, हमारी आँखों में रुक गयी है...!!

14😉
तुम्हारी मस्त नज़र, अगर इधर नहीं होती, 
नशे में चूर फ़िज़ा इस क़दर नहीं होती...!!



15😉
नज़र मिला कर हमसे नजर चुरा रहे हो तुम,
हम नजर भर के देख भी नहीं पाए थे तुम्हारी किसी अदा पे...!!

16😉
तस्वीरें आज भी बड़ी शिद्दत से देखती हूं तुम्हारी,
पर आंखों मे तेरी वो चाहत नज़र नही आती अब...!!

17😉
तुम्हारी राह में मिट्टी के घर नहीं आते, 
इसीलिए तो तुम्हें हम नज़र नहीं आते...!!


18😉
तुम्हारी सीधी नज़र ने,तो कोई बात न की,
तुम्हारी तिरछी नज़र का,सवाल अच्छा था...!!

Nazar Shayari In Hindi 2022

19😉
तुम्हारी शरारती नजरों को नज़र न लगे, 
ख़ुदा करे ये हमेशा यूँ ही मुस्कुराती लगे...!!

20😉
मतलब निकल जाने पर पलट के देखा भी नही तुमने, 
रिश्ता तुम्हारी नज़र में कल का अखबार हो गया...!!

21😉
जाने क्या कशिश है तुम्हारी मदहोश आँखों में,
नज़र अंदाज़ जितना करो नज़र तुम्हीं पे ही पड़ती है…!!

22😉
दिल-बर हो एक तुम कि हमारी नज़र में हो, 
दिल है हमारा दिल कि तुम्हारी नज़र में है...!!

23😉
मै तुम्हारी हर नज़र का गरूर हो भी सकता था, 
मै तेरी सब खताओं का कसूर हो भी सकता था...!!

24😉
तुम्हीं बताओ कि किस किस से मैं कलाम करूँ हो,
तुम भी गोया तुम्हारी नज़र भी गोया है...!! अरशद सिद्दीक़ी

Nazar Shayari In Hindi For Facebook

25😉
शरमा के,मारे झुक रही हैं, तुम्हारी नज़रें, 
कहा था, इतने क़रीब, ना आया करो...!!

26😉
अब तो सिर्फ हिकारत भरी नज़रें है,या खामोश अलफ़ाज़,
जो जता जाते हैं की अब हम ना हैं तुम्हारी दुनिया में,ना कोई चाह हमारी...!!



27😉
हमसे अब किसी पर्दे-दारी की उम्मीद न कीजे, 
कुछ जुस्तजूएं निगाह तक झुकने नहीं देतीं...!!

28😉
मिलते हैं इस अदा से कि गोया ख़फ़ा नहीं, 
क्या आप की निगाह से हम आश्ना नहीं...!!

29😉
अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का,
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का...!! - अरशद अली ख़ान क़लक़

30😉
नज़र में रखा नज़र भर के नहीं देखा, नज़र न लग जाए उसे,
 मैंने उसकी तरफ नहीं देखा...!!

31😉
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर, 
क्या खबर थी की रग रग मे समां जाओगे तुम...!!

Nazar Shayari In Hindi 2022

32😉
देख इतना मुझे कि तेरी ही नज़र लग जाए मुझे, 
अच्छा लगता है तेरी ही नज़र से मर जाना.

33😉
पीने से कर चुका था मैं तौबा दोस्तों, 
बादलों का रंग देख नीयत बदल गई...!!

34😉
मुखातिब हैं साकी की मख्मूर नजरें, 
मेरे जर्फ का इम्तिहाँ हो रहा है.

35😉
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है, 
सोचको बदलो तो सितारे बदल  है,
कश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद व् खुद बदल जाते है...!!

36😉
सुनो झुकी झुकी नज़रों से आपका दीदार किया हैं,
हाँ हमने आपसे सच्चा प्यार किया हैं...!!

37😉
कौन कहता है इश्क मॉडर्न हो गया हैं,
हमने तो आज भी झुकी नजरों के बहुत दीवाने देखे हैं...!!

Nazar Status In Hindi

38😉
इन झुकी हुयी पलको मे बसेरा है तेरा, 
काश जब भी ये पलके उठें तो बस सामने हो चेहरा तेरा...!!

39😉
उसकी नज़र झुकी है तभी तक समझो राहत है,
अगर नज़र उठी तो फिर क़यामत ही क़यामत है...!!



40😉
उनकी आंखो से इस दिल पर वार हो गया है,
हमे तो उनकी झुकी नजरों से ही प्यार हो गया है...!!

41😉
सुनो झुका के रखते है हम अपनी नज़रें, 
कही कोई उन झुकी नज़रो में तुम्हे ना देख ले...!!

42😉
तेरी इन झुकी सी नज़रों में एक हया है, 
करती है तेरी खूबसूरती को बयां है...!!

42😉
उस झूकी नजर की बेकरारी तुमने कभी समझी ही नही थी, 
जो तुम्हे एक नजर देखने के लिये हर वक्त बेकरार रहा करती थी...!!

43😉 
जनाब यूँ तो कई नज़रे मिलती है उनकी नज़रों से हर रोज़, 
मगर वो हमारी इन झुकी नज़रों पे फ़िदा है...!!

( नज़र शायरी इन हिंदी ) 

44😉
बातें लफ़्ज़ों से होती तो कोई मसला ही न था जनाब, 
नजरें झुका कर उन्होंने मामला ही बिगाड़ दिया था...!!

45😉
झुकी सी ये पलकें और कातिल ये निगाहें तेरी,
कहीं मार न डाले मुझको ये अदाएं तेरी..!!


46😉
एक नजर मुझे देख ले मै फिर से जीना सिख जाऊ.
मै पहले जैसा फिर से खुशनुमा बन जाऊ...!!

47😉
नज़र से नज़र अब मिलाई गई है,
में पीता नहीं था पिलाई गई है...!!

48😉
समुंदर मै तेरे हर एक अंदाज से वखिब हूँ,
पर मै अपने सनम के आँखों का आशिक हूँ...!!

49😉
ये कैसा तजुरबा हुआ है मुझको आज की रात,
बचाके धड़कने रख ली हैं मैंने कल के लिए...!!

Nazar Shayari In Hindi 

50😉
उनकी निगाह में कोई तो जादू ज़रूर था,
जिस पर पड़ी उसीके जीगर तक उतर गई...!!

51😉
मैं ख़यालों खवाब की महफ़िलें,
न ब्क़्द्रे शोक़ सजा सका,
तेरी एक नज़र के साथ ही,
मेरे सब इरादे बदल गए...!!

Final Word :- 

दोस्तों आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया यह पोस्ट Nazar Shayari In Hindi जो कि खास शब्दों पर बने शेरो शायरियों पर बनाया गया है.

दोस्तों हमारे द्वारा बनाया गया यह पोस्ट आपको बेहद ही पसंद आया होगा. दोस्तों आप हमारे इसी तरह के मजेदार और दिलचस्ब पोस्ट को जरुर पढ़े.


Best 50+ Nazar Shayari In Hindi / Nazar Status In Hindi Best 50+ Nazar Shayari In Hindi / Nazar Status In Hindi Reviewed by Free Status on January 09, 2022 Rating: 5

No comments:

top navigation

Theme images by sndr. Powered by Blogger.